Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET : CBSE sent answer sheet to CTET candidates on e mail according to final answer key

CTET : CBSE ने सीटीईटी अभ्यर्थियों के मेल पर भेजी आंसरशीट

CTET : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई- CBSE ) की ओर से पहली बार ऑनलाइन कराई गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की उत्तरपुस्तिका अभ्यर्थियों के ई-मेल पर भेज दी गई। प्रश्नपत्र पर...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 14 March 2022 07:33 AM
share Share
Follow Us on

CTET : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई- CBSE ) की ओर से पहली बार ऑनलाइन कराई गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की उत्तरपुस्तिका अभ्यर्थियों के ई-मेल पर भेज दी गई। प्रश्नपत्र पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद संशोधित उत्तरकुंजी के आधार पर मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं भेजने से अभ्यर्थियों को पता चल गया कि उन्होंने कौन सा प्रश्न सही हल किया था और किसमे गलती की।

बहुविकल्पीय प्रश्नों में से अभ्यर्थी ने किस पर निशान लगाया या नहीं लगाया और उसमें नंबर मिला या नहीं सबकुछ मेल में है। सीबीएसई ने परीक्षा कई चरणों में 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से कराई थी। परिणाम 15 फरवरी तक घोषित होना था, जो नौ मार्च को घोषित हुआ।

सीटीईटी पेपर-1 में 1892276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 14,95,511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। कुल 4,45,467 पास हुए। वहीं पेपर-2 में 16,62,886 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 12,78,165 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 2,20,069 अभ्यर्थी पास हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें