Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET : CBSE CTET exam tomorrow check reporting time dress code id proof guidelines 10 important rules

CTET : सीटीईटी परीक्षा आज, 2 घंटा पहले पहुंचें, सिर्फ 4 चीजें लाने की अनुमति, जानें 10 अहम नियम

सीटीईटी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें। अभ्यर्थियों के लिए तीन चीजें लाना अनिवार्य है- एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ और नीला या काला बॉल पेन। 

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Jan 2024 05:52 AM
share Share

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी आज 21 जनवरी को देश के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा पूरी पारदर्शिता, नकलविहीन और सुरक्षा के साथ कराने की तैयारी पूरी कर ली है। सीटीईटी पेपर-2 का आयोजन 21 जनवरी को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा। सीटीईटी पेपर-1 का आयोजन 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगा। पेपर ढाई-ढाई घंटे के होंगे। सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है जिसका पालन करना अनिवार्य है। सीटीईटी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें। अभ्यर्थियों के लिए तीन चीजें लाना अनिवार्य है- एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ और नीला या काला बॉल पेन। 

CTET Guidlines : सीटीईटी परीक्षा की गाइडलाइंस
1. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर सिर्फ चार चीजें ले जाने की अनुमति है - ऑरिजनल एडमिट कार्ड, ऑरिजनल फोटो आईडी प्रूफ, नीला या काला बॉल पेन और आधा लीटर की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल। 

2. ऑरिजनल एडमिट कार्ड और ऑरिजनल फोटो आईडी प्रूफ दिखाए बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। 

3. सीटीईटी परीक्षार्थी अपने फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड में से कोई भी एक ला सकते हैं। 

4. परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले एग्जाम सेंटर रिपोर्ट करें। यानी पहले पेपर का रिपोर्टिंग टाइम साढ़े 7 बजे और दूसरे पेपर का रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे होगा। सुबह 9:30 बजे और दोपहर में 2 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी।

5. ड्रेस कोड- परीक्षार्थियों के कपड़े को लेकर कोई विशेष निर्देश नहीं हैं लेकिन कहा गया है कि अभ्यर्थी जूलरी पहनकर न लाएं। धातु की चीजें परीक्षा केंद्र में पहनकर न आएं।

6. ये जीजें हैं बैन - मैटाइलिक आइटम, बुक्स, नोट्स, पेपर, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, गोल्ड या आर्टिफिशियल ऑर्नामेंट्स, प्लास्टिक पाउच, पेंसिल पाउच, पेंसिल, स्केल, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, इरेजर, कारबोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज, वाच, रिस्ट वाच, वॉलेज, गूगल, हैंडबैग, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव्स, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, डेबिट क्रेडिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, खाने पीने का सामान। 

7. परीक्षा खत्म हुए बगैर परीक्षा केंद्र छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

8. जिन परीक्षार्थियों को डायबिटीज की समस्या है वे अपने साथ शूगर टैबलेट, चॉकलेट, कैंडी, स्नैक्स फल ला सकते हैं। ये सब चीजे ट्रांसपेरेंट पॉलीबैग में लानी होगी। 

9.  कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स - जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए।

10. आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें