Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET: CBSE CTET admit card soon wearing jewelery and watch will not allow entry in the center

CTET : सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, जूलरी व घड़ी पहनकर सेंटर में नहीं मिलेगा प्रवेश

CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में परीक्षार्थी किसी भी तरह का गहना पहनकर केंद्र पर नहीं जाएंगे। परीक्षा में घड़ी के साथ किसी भी तरह के गहने पहनकर आने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरFri, 18 Aug 2023 07:38 AM
share Share
Follow Us on

CTET Admit Card : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर इन्हें डाउलोड कर सकते हैं। सीटीईटी एग्जाम में परीक्षार्थी किसी भी तरह का गहना पहनकर केंद्र पर नहीं जाएंगे। परीक्षा में घड़ी के साथ किसी भी तरह के गहने पहनकर आने पर भी पाबंदी लगाई गई है। इसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। केंद्र पर जांच के दौरान घड़ी व गहने मिलने पर उन्हें खुलवाया जाएगा। जिले में परीक्षा के लिए 76 केंद्र बनाए गए हैं। डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त करने और दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने को लेकर एसएसपी और एसडीओ पूर्वी-पश्चिमी को निर्देश दिया है। 

सीटेट में अभ्यर्थियों को आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड के अलावा कुछ भी लेकर नहीं जाना है। केंद्र पर जांच के दौरान सख्ती से सभी गाइडलाइन के पालन का निर्देश दिया गया है। दो पालियों में यह परीक्षा होगी। 20 अगस्त को आयोजित परीक्षा में मुजफ्फरपुर जिले में 45540 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र को दो भागों में बांटा गया है। दोनों ही तरह के परीक्षा केंद्र के लिए दो सिटी कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्र ग्रुप एक की सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. भारती नायक और केंद्र बी ग्रुप के सिटी कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार को बनाया गया है।

जाम की समस्या से निपटने का निर्देश
परीक्षा के दौरान जाम की समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विशेष तौर पर डीएम को पत्र लिखा है, ताकि परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो। बोर्ड ने डीएम से कहा है कि परीक्षा के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल हो और केंद्र वाले मार्ग पर आवागमन की सुविधा सही हो।

ढाई-ढाई घंटे के होंगे पेपर
डॉ. नायक ने बताया कि पहली पाली में पेपर-1 की और दूसरी पाली में पेपर-2 की परीक्षा होगी। दोनों ही पेपर ढाई-ढाई घंटे का होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को 50-50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें