Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET: Candidates confused in solving science history and geography questions

CTET : विज्ञान, इतिहास व भूगोल के प्रश्नों को हल करने में उलझे अभ्यर्थी

CTET :सीबीएसई के क्षेत्रीय समन्वयक जावेद आलम ने बताया कि दो दिन चलने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12 बजे एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम 5 बजे तक है।

Yogesh Joshi कार्यालय संवाददाता, लखनऊWed, 28 Dec 2022 10:14 PM
share Share

राजधानी के 16 केन्द्रों पर बुधवार को हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास और भूगोल के प्रश्न काफी उलझाऊ थे। इवीएस के तार्किक प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खूब छकाया। अभ्यर्थियों को इन्हें हल करने में समय लगा। बहुत से अभ्यर्थियों ने बताया कि कठिन प्रश्न छोड़ दिये। इस परीक्षा में बड़ी तादाद में लड़कियां शामिल हुईं। ऑनलाइन परीक्षा होने की वजह से करीब दो घंटा पहले ही परीक्षा केन्द्र में सघन तलाशी के साथ प्रवेश मिलना शुरू हो गया।

सीबीएसई के क्षेत्रीय समन्वयक जावेद आलम ने बताया कि दो दिन चलने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12 बजे एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम 5 बजे तक है। 16 परीक्षा केन्द्रों पर 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी देने से इनकार किया। पहले दिन दो पाली की परीक्षा तय समय पर शुरू एवं खत्म हुई।

अभ्यर्थियों से बातचीत

दोनों पाली के प्रश्न पत्र में 150-150 प्रश्न पूछे गए। भूगोल के प्रश्न काफी कठिन थे। हल करने में काफी समय लग रहा था। निगेटिव मार्किंग होने की वजह से इन्हें छोड़ दिया। हालांकि अन्य विषयों के प्रश्न आसान थे-सौरभ सिंह, अम्बेडकर नगर

पहली पाली प्राइमरी के प्रश्न पत्र में इवीएस के प्रश्न हल करने में खासी परेशानी हुई। रीजनिंग पर आधारित प्रश्न काफी उलझाऊ थे। इन्हें हल करने में काफी समय लग रहा था। दूसरे विषयों के प्रश्न हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई-वंदना द्विवेदी, प्रयागराज

सोशल साइंस के प्रश्न घुमावदार थे। इन्हें समझने में काफी वक्त लग गया। आखिर में कठिन प्रश्नों को छोड़ना पड़ा। ऑनलाइन परीक्षा होने की वजह से कई प्रश्न छूट गए-नीरज, वाराणसी

एसएसटी के विषयों ने खूब छकाया। इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी आदि के प्रश्न का उत्तर सोचने में काफी वक्त लग गया। अन्य विषयों के प्रश्न काफी आसान रहे- भूमिका पाण्डेय, लखनऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें