CTET Answer Key 2023: जल्द मिल सकता है सीटीईटी आंसर की पर अपडेट
CBSE CTET: सीटीईटी की आंसर की का अब अभ्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। सीटीईटी आंसर की कब जारी की जाएगी, इस पर जल्द अपडेट मिल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में आंसर की जारी की
सीटीईटी की आंसर की का अब अभ्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। सीटीईटी आंसर की कब जारी की जाएगी, इस पर जल्द अपडेट मिल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में आंसर की जारी की जा सकती है। आपको बता दें कि 20 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। इसमें 29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आपको बता दें कि एग्जाम के बाद सबसे पहले प्रीलिम्स आंसर की जारी की जाएगी और फिर विंडो पर इसकी आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय दिया जाएगा। एक बार सभी आपत्ति आ जाने पर उनका एक्सपर्ट के जरिए निस्तारण किया जाएगा। फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और इसके बाद ही नतीजे जारी किए जाएंगे।
इनमें से 80 फीसदी ने परीक्षा दी थी और 15,01,719 उम्मीदवार पेपर-1 (for classes 1 to 5) और पेपर-2 के लिए 14,02,184 शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी के साथ सभी अभ्यर्थियों को उनका स्कोर भेजा जाएगा। आपको बता दें कि अब सीटीईटी का सर्टिफिकेट आजीवन मान्य रहता है। इस स्कोर का इस्तेमाल अभ्यर्थी सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय आदि जगहों पर शिक्षक आवेदन में कर सकेंगे। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) देने गए अभ्यर्थियों के मुताबिक गणित और विज्ञान के प्रश्न कठिन थे। दोनों विषय से जुड़े 30 प्रश्न घुमावदार थे। दोनों पालियों में ही गणित और विज्ञान के सवालों ने उलझाया। भाषा एक और भाषा दो से प्रश्न आसान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।