Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Answer Key 2021: Central Teacher Eligibility Test December 21 question paper and response sheet released at ctet nic in check here

CTET Answer Key 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 21 के प्रश्नपत्र व रिस्पॉन्स शीट ctet.nic.in पर जारी, यहां चेक करें

CTET Answer Key 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2021 के क्वेश्चन पेपर व रिस्पॉन्स शीट जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली सीईटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा में...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 Jan 2022 07:33 PM
share Share

CTET Answer Key 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2021 के क्वेश्चन पेपर व रिस्पॉन्स शीट जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली सीईटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी आंसर की (रिस्पॉन्स शीट) और प्रश्नपत्र सीटीईटी की वेसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपने पेपर व आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे 17 जनवरी को आयोजित किया गया था। सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी। 

CTET पेपर 1 और पेपर 2
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। 

इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें