Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET answer key 2018: Submit objection before 5pm today on CTET answer key on ctet nic in

CTET answer key 2018: सीटीईटी की आंसर की आपत्ति दर्ज कराएं आज शाम 5 बजे तक, देखें ctet.nic.in

CTET answer key 2018:  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की आंसर की 28 दिसंबर को जारी हो गई हैं। आंसर की सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से देखी जा सकती है। सीटीईटी की वेबसाइट के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 30 Dec 2018 02:28 PM
share Share

CTET answer key 2018:  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की आंसर की 28 दिसंबर को जारी हो गई हैं। आंसर की सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से देखी जा सकती है। सीटीईटी की वेबसाइट के अनुसार अगर कोई उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो उसे 30 दिसंबर को शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करानी होगी। 

इसके लिए 1000 रुपए प्रति सवाल फीस ली जाएगी, जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा करनी होगी। आपको बता दें कि इस साल 16 लाख उम्मीदवारों ने सीटेट परीक्षा दी थी। परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की गई थी। 16,91,088 कुल उम्मीदवारों में 58 फीसदी महिला उम्मीदवार और 33,10 अक्षम उम्मीदवार और 199 ट्रांसजेडर उम्मीदवार शामिल हैं। 

यह परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें