Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET admit card: Demand to change CTET dates date clash with odisha deled exam

CTET : सीटीईटी तिथियां बदलने की हो रही मांग, इस परीक्षा से डेट हो रही क्लैश

ओडिशा डीएलएड के स्टूडेंट्स ने सीटीईटी का शेड्यूल बदलने की मांग उठाई है। इन स्टूडेंट्स का कहना है कि उनकी परीक्षाएं ओडिशा बोर्ड की ओर से 4 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आयोजित होनी हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Jan 2023 03:54 PM
share Share

सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) आयोजित की जा रही है। 28 और 29 दिसंबर की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी और 1, 2 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023  को परीक्षा आयोजित होगी। इस बीच ओडिशा डीएलएड के स्टूडेंट्स ने सीटीईटी का शेड्यूल बदलने की मांग उठाई है। इन स्टूडेंट्स का कहना है कि उनकी परीक्षाएं ओडिशा बोर्ड की ओर से 4 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आयोजित होनी हैं। ओडिशा डीएलएड व सीटीईटी दोनों के लिए आवेदन करने वाले छात्र सीबीएसई से 10 जनवरी को निर्धारित एग्जाम शेड्यूल बदलने की मांग कर रहे हैं। 

एक अभ्यर्थी ने ट्विटर पर लिखा, "ओडिशा डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षा 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली है। बहुत सारे अंतिम वर्ष के छात्र भी सीटीईटी 2022 में शामिल हो रहे हैं। सर कृपया हमारी मदद करें।"

इस बार सीटीईटी के लिए 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सीटीईटी न्यूनतम अंक
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें