Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Admit Card : CBSE CTET full schedule released ctet dates admit card download

CTET पर नया नोटिस, CBSE ने बताया किन-किन तिथियों पर होगी परीक्षा, कब किसके आएंगे एडमिट कार्ड

CTET Admit Card : सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 का पूरा शेड्यूल जारी किया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 28 दिसंबर से 7 फरवरी, 2023 तक देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Dec 2022 12:14 PM
share Share
Follow Us on

CTET Admit Card : सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 का पूरा शेड्यूल जारी किया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 28 दिसंबर से 7 फरवरी, 2023 तक देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। सीटीईटी परीक्षा का पेपर-1 सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर 2.30 बजे से 5 बजे तक होगा। सीटीईटी परीक्षा 28 और 29 दिसंबर,  9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी,  और 1, 2 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023  को आयोजित होगी। उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख और उन्हें आवंटित परीक्षा शहर सीटीईटी वेबसाइट पर लॉग-इन कर चेक कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र का पूरा पता और शिफ्ट टाइमिंग उन्हें एडमिट कार्ड से लगेगा जो कि एग्जाम डेट से दो-दो दिन पहले जारी होंगे। यानी जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम 

परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि का आवंटन रेंडमली बेस पर किया जाता है। परीक्षा शहर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख बदलने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

फिलहाल एडमिट कार्ड केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के जारी किए गए हैं जिनकी परीक्षा 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को होनी है। इस बार सीटीईटी के लिए 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें