Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Admit Card 2024 Released Today candidates can download the admit card by direct link ctet-nic-in

CTET Admit Card 2024: सीटीईटी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

CTET Admit Card 2024 Released : सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स सीटीईटी की आधिकारिक साइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Jan 2024 10:53 AM
share Share

CTET Admit Card 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स सीटीईटी की ऑफिशियल साइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2024 की परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को करवाया जाएगा।  परीक्षा में शामिल होने वाले के लिए अभ्यर्थी कुछ आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सीटीईटी की ऑफिशियल साइट ctet.nic.in पर जाएं।
Download Admit Card CTET-Jan-2024 पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत सभी जरूरी क्रेडेंशियल फिल करके लॉग-इन करें।
इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
अब इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें।

एडमिट कार्ड में चेक करें ये जरूरी डिटेल्स : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट का सही नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर, हस्ताक्षर, फोटो, परीक्षा का समय, परीक्षा की तिथि, परीक्षा के सेंटर का सही पता समेत सभी जरूरी जानकारियों को अच्छे से पढ़ लें और डिटेल्स गलत होने पर हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करके उसमें सुधार करवाएं।

हेल्पलाइन नंबर : सीटीईटी 2024 के एडमिट कार्ड में सुधार करवाने के लिए कैंडिडेट्स सीटीईटी के इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-

फोन नंबर : 011-22240112
ईमेल :ctet.cbse@nic.in

बता दें कि देशभर के कुल 135 शहरों में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2024) की परीक्षा का क्रेंद निर्धारित किया गया है। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 मिनट से लेकर 12 बजे तक रहेगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4:30 मिनट तक चलेगी। दोनों पाली की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित कराई जाएंगी। अभ्यर्थियों को पेपर-2 की परीक्षा के लिए सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। वहीं,पेपर-1 की परीक्षा के लिए दोपहर 12 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। सीटीईटी के पेपर 1 की परीक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के लिए आयोजित किया जाएगा और पेपर-2 कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के लिए आयोजित किया जाएगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें