CTET admit card 2020: दूसरे जिले में है परीक्षा, सीटीईटी एडमिट कार्ड न मिलने से अभ्यर्थी परेशान
CTET admit card 2020: सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 5 जुलाई को प्रस्तावित है लेकिन अब तक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला है। परीक्षा को लेकर...
CTET admit card 2020: सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 5 जुलाई को प्रस्तावित है लेकिन अब तक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला है। परीक्षा को लेकर ऊहापोह के बीच वे अभ्यर्थी सर्वाधिक परेशान हैं जो प्रयागराज में रहकर तैयारी करते हैं लेकिन लॉकडाउन में घर चले गए थे। सीबीएसई ने जनवरी में ही परीक्षा तिथि 5 जुलाई घोषित कर दी थी लेकिन उसके बाद से अब तक कोई सूचना नहीं दी है।
प्रयागराज में रहकर तैयारी करने वाले अतुल कुमार लॉकडाउन में अपने घर गोरखपुर चले गए थे। अब पिछले एक सप्ताह से वे सीटीईटी को लेकर परेशान हैं क्योंकि उन्होंने परीक्षा के लिए प्रयागराज का विकल्प दिया है। इसी प्रकार अनुराग, निहाल, रजत और अभिषेक आदि भी प्रवेश पत्र नहीं मिलने से परेशान हैं। सीटीईटी यूपी की शिक्षक भर्ती में भी मान्य होने के कारण बड़ी संख्या में प्रयागराज से प्रतियोगी छात्र फॉर्म भरते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।