Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET admit card 2020: cbse ctet admit card to be released soon check Central Teacher Eligibility Test updates

CTET admit card 2020: CBSE जल्द ही ctet.nic.in पर जारी करेगी सीटीईटी एडमिट कार्ड

CTET admit card 2020: सीबीएसई जल्द ही 5 जुलाई को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के एडमिट कार्ड जारी करेगी। यह परीक्षा देश के 110 शहरों में आयोजित होगी। बताया जा रहा है...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 23 June 2020 06:12 AM
share Share

CTET admit card 2020: सीबीएसई जल्द ही 5 जुलाई को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के एडमिट कार्ड जारी करेगी। यह परीक्षा देश के 110 शहरों में आयोजित होगी। बताया जा रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर इस सप्ताह कभी भी जारी हो सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटीईटी एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी होने हैं। 

CTET July 2020: यूं कर सकेंगे डाउनलोड 
- ctet.nic.in पर जाएं। 
- CTET July 2020 admit card के लिंक पर क्लिक करें। 
- रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालें। सब्मिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। 
- CTET 2020 Admit Card डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। 

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में कुछ बदलाव और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने के दिशा निर्देश भी जल्द जारी किए जा सकते हैं। 

इस परीक्षा की तैयारी के लिए आप सीबीएसई सीटीईटी की वेबाइट पर जाकर पिछले साल के पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल के पेपर्स के जरिए स्टूडेंट्स को परीक्षा का पैटर्न, सवालों के अंक जैसी चीजें समझने में आसानी होगी। आफको बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। 

सीबीएसई सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स दिसंबर 2018 में हुई सीटीईटी परीक्षा के पेपर्स, जुलाई 2019 में हु परीक्षा के पेपर और दिसंबर 2019 में हुई परीक्षा के पेपर डाउनलोड कर तैयारी कर सकते हैं। नीचे दिए लिंक से आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। 

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न  ( CTET 2020 Exam Pattern )
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे। 
वहीं पेपर - 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।

CTET एग्जाम डेट पर खतरा
सीबीएसई 10वीं 12वीं के अलावा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का भी आयोजन करता है जो कि 5 जुलाई को देश के 110 शहरों में आयोजित होने जा रही है। सीबीएसई ने अभी तक इस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। शिक्षक बनना चाह रहे लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले इस एग्जाम का शेड्यूल भी हिला सकते हैं। हालांकि बोर्ड यह साफ कर चुका है कि हर अभ्यर्थी को केंद्र पर मास्क लगाकर ही प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा हर केंद्र पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। सेनेटाइजर इस्तेमाल करने के बाद ही अभ्यर्थी कक्षा में प्रवेश करेंगे। हर अभ्यर्थी के बीच की दूरी चार से पांच फीट तक रखनी है। आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल (रिजल्ट डेट के बाद से) की रहेगी। 

कैसा रहा था सीटीईटी दिसंबर 2019 का रिजल्ट
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2019 में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 - 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) 8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे। कुल उम्मीदवारों में से 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए थे। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए थे। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली महिलाओं की संख्या - 3,12,558 
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली पुरुषों की संख्या- 2,29,718 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें