CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, ctet.nic.in पर जल्दी करें अप्लाई
सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2023 सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट नजदीक आ गई है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आ
CTET 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 जुलाई सत्र के लिए आवेदन प्रगति में है। सीटीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 तक जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरकर सब्मिट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि 8वें चरण की सीटीईटी 2023 परीक्षा 21 जनवरी 2024, रविवार को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 20 भाषाओं और देशभर के 135 शहरों में होगी।
परीक्षा की विस्तृत जानकारी, पाठ्यक्रम, आवेदन योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियों आदि की जानकारी सीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे में अभ्यर्थी सीटीईटी की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।
सीटीईटी आवेदन शुल्क:
सीटीईटी 2023 के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी (NCL) अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 1000 रुपए और दो पेपर के लिए 1200 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को आधा शुल्क यानी एक पेपर के लिए 500 रुपए और दो पेपर के लिए 600 रुपए जमा कराने होंगे।
सीटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटीईटी एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किए जाएंगे। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जिसके लिए 2.5 घंटे का समय निर्धारित है। सीटीईटी परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
आपको बता दें कि सीटीईटी का प्रमाणपत्र आजीवन मान्य है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भविष्य में केंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय समेत विभिन्न राज्यों में निकलने वाली शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए पात्र हो जाते हैं। सीटीईटी पास अभ्यर्थियों को सरकारी शिक्षक बनने के लिए सिर्फ सुपर टीईटी ही देनी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।