Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2024: CBSE CTET application last date extended know form corrections admit card updates

CTET 2024: सीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कब से कर सकेंगे फॉर्म में करेक्शन

CTET 2024 ctet.nic.in : सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। सीटीईटी के लिए 27 नवंबर 2023 तक एप्लाई किया जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Nov 2023 02:29 AM
share Share

CTET 2024 : सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के लिए 27 नवंबर 2023 तक एप्लाई किया जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 है। जिन योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा।  सीटीईटी परीक्षा इस बार 135 शहरों में 20 भाषाओं में होगी। 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। 

आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड कब आएंगे
परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले जारी होंगे। सीटीईटी रिजल्ट की घोषण फरवरी अंत में कर दी जाएगी।

कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स - जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए।

 परीक्षा का शेड्यूल
- सीटीईटी पेपर-2 का आयोजन 21 जनवरी को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।
- सीटीईटी पेपर-1 का आयोजन 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।

एग्जाम पैटर्न
सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा पहली से 5वीं के लिए) - 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे। 
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स - 30 नंबर के 30 प्रश्न
एनवायरनमेंट स्टडीज- 30 नंबर के 30 प्रश्न

सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा छठी से 8वीं के लिए)- - 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे। 
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस टीचर के लिए) या सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस टीचर) के लिए - 60 नंबर के 60 प्रश्न

सीटीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें