Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2024:CBSE CTET 4 56 lakh applications received date extended

CTET 2024:  सीटीईटी 4.56 लाख आवेदन आए, तिथि बढ़ी

CTET:दिसंबर 2022 में तीन लाख और जून 2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी जिसे गुरुवार को विस्तारित करते हुए 27 नवंबर कर दिया गया।

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, पटनाFri, 24 Nov 2023 06:53 AM
share Share

 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के आवेदन पर शिक्षक नियुक्ति का असर दिख रहा है। इस बार राज्य भर से सीटीईटी के लिए अबतक एक लाख से ज्यादा आवेदन भरे गये हैं। सूबे से चार लाख 56 हजार आवेदन अबतक जमा हुए है।

दिसंबर 2022 में तीन लाख और जून 2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी जिसे गुरुवार को विस्तारित करते हुए 27 नवंबर कर दिया गया। आठवीं तक के शिक्षक बनने के लिए सीटीईटी होता है। ऐसे में शिक्षक नियुक्ति के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक बनने के लिए केवल सीटीईटी ही विकल्प है। सीटीईटी करने के बाद ही अभ्यर्थी प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न
सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा पहली से 5वीं के लिए) - 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे। 
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स - 30 नंबर के 30 प्रश्न
एनवायरनमेंट स्टडीज- 30 नंबर के 30 प्रश्न

सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा छठी से 8वीं के लिए)- - 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे। 
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस टीचर के लिए) या सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस टीचर) के लिए - 60 नंबर के 60 प्रश्न

 परीक्षा का शेड्यूल
- सीटीईटी पेपर-2 का आयोजन 21 जनवरी को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।
- सीटीईटी पेपर-1 का आयोजन 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।

 

21 जनवरी को 16 शहरों में होगी परीक्षा
परीक्षा 21 जनवरी को 16 शहरों में होगी। पटना के अलावा बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, वैशाली में परीक्षा केंद्र रहेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें