CTET 2023: जल्द होगा सीटीईटी 2023, जानें कब होंगे एडमिट कार्ड जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रविवार के दिन 20 अगस्त, 2023 को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का आयोजन करने वाला है। हाल ही में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए प्री-एडमिट कार्ड रिलीज किए।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रविवार के दिन 20 अगस्त, 2023 को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का आयोजन करने वाला है। हाल ही में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic के जरिए प्री-एडमिट कार्ड रिलीज किए हैं, जिससे उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहरों के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके बाद सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
सीबीएसई की सूचना के अनुसार, सीटीईटी 2023 के एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब दो दिन पहले अपलोड किए जाएंगे। एग्जाम के दिन वेरिफिकेशन, अटेंडेंस और अन्य उद्देश्यों के लिए इस एडमिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्रों का डिटेल में डिस्क्रिप्शन भी दिया जयेगा।
प्री-एडमिट कार्ड के नोटिस में, सीबीएसई ने सीटीईटी उम्मीदवारों को सूचित किया कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होने के कारण, परीक्षा शहर बदल गए हैं और उम्मीदवारों को उनके वर्तमान पते के जिले के आधार पर केंद्र आवंटित किए गए हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक कैंडिडेट्स को यह भी सूचित किया जाता है कि सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा के मुताबिक परीक्षा शहर का चुनाव किया था, लेकिन अब परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है और परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के तहत परीक्षा शहर बदला भी जा सकता है। इसलिए आवेदकों द्वारा अपने ऑनलाइन फॉर्म में दिए गए उनके वर्तमान पते के डिस्ट्रिक्ट के आधार पर, उन्हें परीक्षा के लिए निकट शहर आवंटित किया गया है। वहीं, आवंटित परीक्षा शहर बदलने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।