Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2023: CTET exam on August 20 see important guidelines issued by CBSE

CTET 2023: 20 अगस्त को सीटीईटी परीक्षा, देखिए सीबीएसई से जारी जरूरी दिशा-निर्देश

CBSE CTET 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 20 अगस्त 2023, शनिवार को देशभर में किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी सीटीईटी 2023 में भाग लेना चाहते हों वे अपने एडमिट क

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Aug 2023 05:17 PM
share Share

CBSE CTET 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 20 अगस्त 2023, शनिवार  को देशभर में किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी सीटीईटी 2023 में भाग लेना चाहते हों वे अपने एडमिट कार्ड सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए दिशा-निर्देश भी ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। आगे देखिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-

1-सीटीईटी परीक्षा की टाइमिंग:
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
 वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे के बाद शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी पहली शिफ्ट में 9:30 बजे  और दूसरी शिफ्ट में 02:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र  में  रिपोर्ट करेंगे परीक्षा में  भाग लेने की अनमति नहीं होगी।

2- परीक्षा केंद्र पहुंचने  का समय:
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से दो घंटे यानी 120 मिनट पहले पहुंचना होगा। यानी सुबह 9:30 से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7:30 बजे पहुंच जाना होगा।

3- सीटीईटी परीक्षा की भाषा:
सीटीईटी का मुख्य पेपर दो भाषाओं (हिन्दी, अंग्रेजी) का होगा।


4- परीक्षा केंद्र में न ले जाएं ये चीजें:
अभ्यर्थी पहले से ही जान लें कि परीक्षा केंद्र में कुछ चीजों को ले जाना मना है। इनमें किसी प्रकार की लिखित सामग्री जैसे पर्ची आदि, जिओमेट्री या पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक की पाउच, कैल्कुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉगटेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और कार्डबोर्ड आदि। इसके अलावा मोबाइल फोन, ब्लूटुथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि भी अलाउड नहीं होंगे।

आम चीजें जैसे, कलाई घड़ी, पर्श, गॉगल्स, हैंडबैग, किसी प्रकार की ज्वैलरी आदि भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना मना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें