CTET 2022: सीबीएसई CTET दिसंबर एग्जाम के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख, ctet.nic.in पर करें आवेदन
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया है, वो आज तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई ने सीटीईटी में पर
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया है, वो आज तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई ने सीटीईटी में परीक्षा केंद्र के लिए सीटें निर्धारित कर रखी हैं। निर्धारित सीट फुल होने के कारण अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी हो रही है। सीटें फुल होने के कारण अभ्यर्थियों को पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान का विकल्प भरना पड़ रहा है। केंद्रीय और नवोदय विद्यालय आदि के साथ ही उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती में भी सीटीईटी मान्य है।
एप्लीकेशन के लिए पैमेंट विंडो 25 नवंबर तक खुली रहेगी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट में जनवरी या दिसंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख की घोषणा भी जल्द की जाएगी और परीक्षा शेड्यूल एडमिट कार्ड में दिया जाएगा। एक पेपर के लिए जनरल उम्मीदवार ओबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपए है दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए है। एससी, एसटी के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।