CTET 2022: जानें- पसंद का एग्जाम सेंटर कैसे मिलेगा?
CTET 2022 Application Form: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया ctet.nic.in पर शुरू हो गई है। भारत भर के स्कूलों में शिक्षक पदों के इच्छुक उम्मीदवार टीचर एलिजिबिलि
CTET 2022 Application Form: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया ctet.nic.in पर शुरू हो गई है। भारत भर के स्कूलों में शिक्षक पदों के इच्छुक उम्मीदवार टीचर एलिजिबिलिटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CTET 2022 ऑनलाइन या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दिसंबर-अंत 2022 या जनवरी 2023 में आयोजित होने वाली है। परीक्षा की सही तारीख का उल्लेख उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर से 23:59 बजे तक है। फीस का भुगतान 24 नवंबर, 2022 तक 15:30 बजे से पहले किया जा सकता है।
CTET पास करने वाले टीचर पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, हालांकि, यह अभी भी नौकरी की गारंटी नहीं देता है। दो पेपर होते हैं - जो पेपर 1 क्लियर करते हैं वे कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र होते हैं, जबकि पेपर 2 क्लियर करने वाले लोग कक्षा 6 से 8 तक पढ़ा सकते हैं।
CTET 2022: पसंद का परीक्षा केंद्र कैसे मिलेगा?
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भरने के बाद, उम्मीदवारों को ' फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व' के आधार पर फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को उस स्पेशल शहर में उपलब्धता के अनुसार उनकी पसंद का परीक्षा शहर आवंटित किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र की उपलब्धता परीक्षा केंद्र की कुल क्षमता और किसी स्पेशल शहर में कुल केंद्रों पर निर्भर करती है। पोर्टल पर शहर की क्षमता भी उपलब्ध होगी। अगर किसी वजह से उम्मीदवार के मनचाहा केंद्र पर सीटें फुल हो जाती है तो उन्हें दूसरे ऑप्शन दिए जाएंगे।
बता दें, यदि ऑनलाइन आवेदन भरते समय किसी मनचाहे शहर में कुल क्षमता पूरी हो जाती है, तो उम्मीदवार को उस स्पेशल शहर में परीक्षा केंद्र के आवंटन के लिए दावा करने का कोई अधिकार नहीं है।
जानें- पासिंग मार्क्स
CTET 2022 परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पासिग मार्क्स 55 प्रतिशत हैं। पास होने के लिए उम्मीदवारों को कुल 150 अंकों की परीक्षा में से न्यूनतम 90 अंक प्राप्त करने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।