Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2022 Exam Centre on First cum First Serve Basis Know CBSE New Rules

CTET 2022: जानें- कैसे मिलेगा मनचाहा एग्जाम सेंटर, CBSE ने बताए नियम

CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए इंफोर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पस

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 Oct 2022 03:52 PM
share Share
Follow Us on

CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए इंफोर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद के चार अलग-अलग शहरों का ऑप्शन भर सकते हैं। सीबीएसई इन केंद्रों में से किसी एक शहर में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र चुनेगा। बता दें, फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के अनुसार परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे शिफ्ट-I के लिए और दोपहर 12.30 बजे शिफ्ट-II के लिए, यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा। नोटिस में कहा गया है कि जो उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे के बाद शिफ्ट-I में और दोपहर 2:30 बजे के बाद शिफ्ट-II में रिपोर्ट करते हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आवेदन फॉर्म 31 अक्टूबर को ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार 24 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 25 नवंबर दोपहर 3:30 बजे तक है।

CTET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, और स्कोर जीवन के लिए मान्य है। परीक्षा दिसंबर या जनवरी में आयोजित की जाएगी, हालांकि, सटीक तारीखों की घोषणा अभी बाकी है। हर साल 20 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

पेपर I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I और II, गणित और पर्यावरण अध्ययन से प्रत्येक में 30 MCQ शामिल हैं। जबकि पेपर II में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से 30 एमसीक्यू, भाषा I और II, और गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन / विज्ञान से 60 एमसीक्यू शामिल हैं।

प्रत्येक पेपर के लिए एमसीक्यू की कुल संख्या 150 है। कुल मिलाकर पांच खंड हैं। CTET 2022 पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के लिए उत्तीर्ण अंक की आवश्यकता 55 प्रतिशत है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें