Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2022: exam center allotment on first come first serve basis ctet notification application form

CTET : इस बार पहले आवेदन नहीं किया तो पछताएंगे, जानें क्या है सीटीईटी का नया नियम

सीटीईटी में इस बार परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। यानी अगर उम्मीदवार की अपनी पसंद के शहर में एग्जाम सिटी चाहिए तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द आवेदन करना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Oct 2022 07:23 AM
share Share

सीटीईटी में इस बार परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा। यानी अगर उम्मीदवार की अपनी पसंद के शहर में एग्जाम सिटी चाहिए तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शहर का चुनाव सीटीईटी 2022 आवेदन के दौरान करना होगा। सीटीईटी नोटिस में कहा गया है कि जो उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा करके एग्जाम फीस का भुगतान कर देंगे, उन्हें पहले आओ पहले पाओ नीति के आधार पर उस विशेष शहर में उपलब्धता के अनुसार परीक्षा के शहर का आवंटन किया जाएगा। 

किस शहर में कितने अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर रखा जा सकता है, यह क्षमता भी पोर्टल पर उलब्ध होगी। आवेदन पत्र भरते समय या फीस पेमेंट करते समय या फीस पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान अगर अभ्यर्थी के पसंदीदा शहर की कुल क्षमता पूरी हो जाती है तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर का चयन करने या भुगतान को रद्द करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार फीस भुगतान को रद्द कर देता है तो उसके भुगतान के तरीके के अनुसार उसके खाते में फीस वापस आ जाएगी। किसी भी स्थिति में परीक्षा शहर में बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे में सीबीएसई ने सीटीईटी के आवेदकों को सलाह दी है कि वह अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपनी आवेदन प्रक्रिया फौरन पूरी करें। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 16वें संस्करण की परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन) मोड में दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर रात 12 बजे से पहले है। बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान 25 नवंबर दोपहर 1.30 बजे से पहले कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की सटीक तारीख की सूचना दी जाएगी। विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर शीघ्र ही उपलब्ध होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें