Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2022: CBSE urges UPSC NTA do not keep the exam on the dates of ctet exam

CTET 2022: सीबीएसई ने UPSC, NTA से किया निवेदन, ctet exam की तारीखों में न रखें परीक्षा

सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तारीखें किसी और परीक्षा से म टकराएं इसके लिए सीबीएसई ने एनटीए और यूपीएससी से निवेदन किया है कि परीक्षा की तारीखें सीटीईटी के दिन न रखें। इससे स्टूडेटंस को कई

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 5 Jan 2023 09:33 AM
share Share

सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तारीखें किसी और परीक्षा से म टकराएं इसके लिए सीबीएसई ने एनटीए और यूपीएससी से निवेदन किया है कि परीक्षा की तारीखें सीटीईटी के दिन न रखें। इससे स्टूडेटंस को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा की तारीखों से अलग ही परीक्षाएं आयोजित करने के लिए यूपीएससी और एनटीए जैसी परीक्षा एजेंसियों से निवेदन किया है। आपको बता दें कि  28 और 29 दिसंबर की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी और 1, 2 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को परीक्षा आयोजित होगी। इस बीच ओडिशा डीएलएड के स्टूडेंट्स ने सीटीईटी का शेड्यूल बदलने की मांग उठाई है।   इसके अलावा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद ने नौ जनवरी से बीएड सेकंड सेमेस्टर, एमएड सेकंड सेमेस्टर व एमए इन एजुकेशन सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा लेने की घोषणा की है। ऐसे में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। 

स बार सीटीईटी के लिए 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें