CTET 2022: सीबीएसई कल से शुरू करेगा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ctet.nic.in पर करें अप्लाई
CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कल 31 अक्टूबर 2022 से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। सोमवार यानी
CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कल 31 अक्टूबर 2022 से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। सोमवार यानी 31 अक्टूबर को सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर शुरू होगी। जो भी अभ्यर्थी 16वें सत्र की सीटीईटी में भाग लेना चाहते वे कल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 24 नवंबर 2022 रहेगी। वहीं अभ्यर्थी 25 नवंबर 2022 तक आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे।
सीटीईटी 2022 का अयोजन सीबीटी मोड से दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के मध्य होगा। सीटीईटी परीक्षा की सही तिथि सीबीएसई की ओर से जारी होने वाली सीटीईटी एडमिट कार्ड पर मिलेगी।
सीटीईटी के लिए आवेदन शुल्क :
सीटीईटी में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों को पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए जमा कराने होंगे। इसी प्रकार से एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
सीटीईटी 2022 का विस्तृत बुलेटिन नोटिफिकेशन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जारी किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों को सीटीईटी का पाठ्यक्रम, भाषा, आवेदन योग्यता, परीक्षा शुल्क और परीक्षा शहरों आदि के बारे में सूचना दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।