Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2021: Central Teacher Eligibility Test from December 16 candidates upset due to non-issuance of admit card

CTET 2021 : 16 दिसंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, एडमिट कार्ड न जारी होने से अभ्यर्थी परेशान

CTET 2021 : सीबीएसई की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) 16 दिसंबर 2021 से होने को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए मात्र 4 दिन का समय शेष है, ऐसे में सीटीईटी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 11 Dec 2021 04:17 PM
share Share
Follow Us on

CTET 2021 : सीबीएसई की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) 16 दिसंबर 2021 से होने को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए मात्र 4 दिन का समय शेष है, ऐसे में सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CTET Admit Card)  न जारी होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। 

जिस तरह से एडमिट कार्ड क लिए एक-एक दिन गुजरते जा रहे हैं उससे परीक्षार्थियों के मन आशंका है कि कहीं सीटीईटी परीक्षा स्थगित तो नहीं हो जाएगी। एक अभ्यर्थी ने ट्वीट किया, "अगर एग्जाम कैंसल होना है तो भी बता दीजिए। लेकिन आपकी ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होनी है। लेकिन आप लोग एडमिट कार्ड जारी करना ही भूल गए। कृपया एडमिट कार्ड जारी करें।"

वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा , "सीबीएसई अपना ही नियम भूल गया, सीबीएसई ने परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करने का नियम बनाया था। लेकिन वह खुद अब एडमिट कार्ड जारी करना भूल गया।"

 

— Himanshi (@Himanshi1223) December 11, 2021

 

— Ramnath Sharma Nandvanshi (@Ramnath31070293) December 11, 2021

आपको बता दें कि इस साल सीटीईटी के लिए करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें सीटीईटी लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 तक के लिए) और सीटीईटी लेवल -2 (कक्षा 6 से 8 तक) के अभ्यर्थी शामिल हैं। सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाना है।

सीटीईटी का आयोजन 16 दिसंबर 2021, दिन गुरुवार से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होने को प्रस्तावित है। सीटीईटी का 15वीं संस्करण देश भर में 16 दिसंबर 2021 से 20 भाषाओं में किया जाएगा। इस बार पहली मर्तबा सीटीईटी का आयोजन ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड मोड - सीबीटी) लिया जाएगा। अभी तक यह परीक्षा ऑफलाइन मोड से होती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें