Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2021: Admit card of Central Teacher Eligibility Test likely to be released in first week of December

CTET 2021 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना

CTET 2021 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। 18 अक्टूबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने इस संबंध में जानकारी दी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 Nov 2021 03:48 PM
share Share

CTET 2021 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। 18 अक्टूबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने इस संबंध में जानकारी दी थी। 

सीबीएसई के नोटिस के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा की कन्फर्म डेट और समय के बारे में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के जरिए सूचित कर दिया जाएगा। अभी तक सीबीएसई ने परीक्षा की संभावित डेट ही जारी की है।

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, यदि परीक्षा हुई तो सीटीईटी का रिजल्ट 15 फरवरी तक घोषित कर दिया जाएगा।

इसी बीच सीबीएसई ने सीटीईटी आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए आवेदन किया है और वे और आवेदन फॉर्म में जैसे परीक्षा का शहर आदि में बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। 03-11-2021 के बाद बाद अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के करेक्शन की अनुमति नहीं होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें