Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2020: know how long CBSE CTET exam admit card can be issued

CTET 2020 : जानें कब तक जारी हो सकते हैं सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। अब उम्मीदवारों को परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है। सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी के...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 6 Jan 2021 08:36 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। अब उम्मीदवारों को परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है। सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। हालांकि एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक तिथि तय नहीं हुई, उम्मीदवार किसी भी जानकारी के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट देखते रहें। अभी तक सीटीईटी के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन सप्ताह पहले ही जारी होते आए हैं।  जब 2019 में 8 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होनी थी तो 18 नवंबर को एडमिटकार्ड जारी हो गए थे। इसी प्रकार 7 जुलाई 2019 को परीक्षा थी , तो 22 जून को एडमिट कार्ड जारी हो गए थे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। 

आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 135 शहरों में आयोजित की जाएगी। नए परीक्षा शहर लखीमपुर, नागों, बेगुसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारन, भिलाई/दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकर नगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर और उधमसिंह नगर हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा पिछले साल 5 जुलाई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।  लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें