CTET 2020: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में प्रथम पेपर ने उलझाया, दूसरा रहा आसान
135 शहरों में रविवार को सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। कोविड-19 के दिशा निर्देशों के बीच सीटीईटी परीक्षां संपन्न की गई। परीक्षा देकर स्टूडेंट्स बाहर निकले तो 40 फीसदी प्रश्न उलझाने वाले...
135 शहरों में रविवार को सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। कोविड-19 के दिशा निर्देशों के बीच सीटीईटी परीक्षां संपन्न की गई। परीक्षा देकर स्टूडेंट्स बाहर निकले तो 40 फीसदी प्रश्न उलझाने वाले थे। लेकिन दूसरा पेपर काफी आसान था। पहले सत्र में एक से पांचवी के शिक्षक बनने के लिए अभ्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं छठी से आठवीं तक के लिए दूसरे सत्र में पेपर लिया गया था। सीबीएसई के अनुसार बिहार में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 70 फीसदी उम्मीदवार उपस्थित रहे। 30 फसीदी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए। राज्य में चार लाख 76 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था। इसने पटना से 72 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थए। पटना में कुल 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
अब परीक्षा के बाद अभ्यार्थियों को आंसर की का इंतजार है। सीबीएसई की मानें तो फरवरी के दूसरे सप्ताह में सीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी हो सकती है। आंसर की के माध्यम से परीक्षार्थी अपनी आपत्ति बोर्ड के पास दर्ज करा सकते हैं। आंसर की तीन दिनों के लिए ही जारी की जाएगी। सीटीईटी रिजल्ट मार्ट में जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि जुलाई 2020 में सीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन कोविड के कारण स्धगित होते-होते अब 31 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।