Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2020 2021 : Gang facilitating cheating in cbse ctet exam busted check CTET Answer Key updates

CTET 2020 : दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए युवक व युवती, पास से मिले कई आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, मोबाइल और रजिस्ट्रेशन कॉपी

CTET 2020 - 2021 : एसटीएफ ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर गैंग के मुखिया समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शिक्षक और  इंजीनियर शामिल हैं। इसके अलावा...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराज गोरखपुरMon, 1 Feb 2021 08:40 AM
share Share

CTET 2020 - 2021 : एसटीएफ ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर गैंग के मुखिया समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शिक्षक और  इंजीनियर शामिल हैं। इसके अलावा  मैनपुरी, गाजीपुर और मुरादाबाद से भी पुलिस ने चार सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने रविवार को प्रयागराज में झलवा स्थित केपी उच्च शिक्षा संस्थान परीक्षा केन्द्र में छापेमारी कर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक व युवती को पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद इस गैंग से जुड़े दूसरे युवक को गोरखपुर में पकड़ा गया। इनके पास से सीटीईटी से संबंधित सात अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र, दो रजिस्ट्रेशन की कॉपी, तीन आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, आठ मोबाइल, चार लाख रुपये का चेक, दो कार, बाइक और 13500 रुपये बरामद हुए हैं। 
    
एसटीएफ प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि केपी उच्च शिक्षा संस्थान में सॉल्वर गैंग सक्रिय होने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। परीक्षा केन्द्र पर मऊ निवासी अभिषेक सिंह की जगह पर आदित्य शाही, बैरहना निवासी इंद्रावती देवी की जगह कुमारी पूजा परीक्षा दे रही थी। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि इसी गैंग के सदस्य गोरखपुर में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे हैं। इसी सूचना पर एसटीएफ ने गोरखपुर के इंदिरा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रयागराज निवासी प्रतीक की जगह परीक्षा दे रहे यतीन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। यतीन्द्र कुमार, बिहार के गोपालगंज का है।
    
सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस गैंग के सरगना प्रशांत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शिव पूजन पटेल और मुनेश को इविवि के साइंस फैकल्टी के पास से गिरफ्तार कर अभ्यर्थियों के कागजात बरामद किए। परीक्षा पास कराने के लिए 50-50 हजार रुपये एडवांस लिए गए थे। 
 
उधर, मैनपुरी के बालाजी ग्लोबल एकेडमी स्कूल परीक्षा केंद्र से फिरोजाबाद के रामगढ़ निवासी  अमर सिंह को राहुल वर्मा के स्थान पर परीक्षा देते कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। गाजीपुर में करंडा क्षेत्र के एक स्कूल में अररिया बिहार के रोणित कुमार को सैदपुर के विजय सोनकर की जगह परीक्षा देते धरा गया। इसी तरह बिहार के मुधबनी के राकेश कुमार यादव को मुरादबाद के आर्यंस इंटरनेशनल में अमरोहा के इरशाद की जगह और सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल सेंटर में बिहार के ही शेखपुर के पंकज कुमार को बिजनौर के खिलेंद्र सिंह की जगह परीक्षा देते कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ा। इन सभी को गिरफ्तार कर पुलिस इनके अन्य साथियों का पता लगाने में जुट गई है। 

एसटीएफ ने इन्हें दबोचा 
1-प्रशांत सिंह-राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में शिक्षक-निवासी प्रयागराज
2-धर्मेन्द्र सिंह-प्राथमिक विद्यालय रायबरेली में शिक्षक-निवासी प्रयागराज
3-शिव पूजन पटेल-हरिद्वार में इंजीनियर-निवासी-प्रतापगढ़
4-मुनेश कुमार चौहान-प्राइवेट शिक्षक-निवासी-अमरोहा
5-आदित्य शाही-प्रॉक्सी कंडीडेट-निवासी-देवरिया
6-कुमारी पूजा-प्रॉक्सी कंडीडेट-फतेहपुर में शिक्षिका-निवासी फतेहपुर
7-यतेन्द्र कुमार सिंह-प्रॉक्सी कंडीडेट-गोरखपुर, मूलपता-बिहार 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें