CTET 2020-2021 : सीटीईटी अभ्यर्थी बोले- पैडागॉगी के सवाल थे मुश्किल, हिंदी-इंग्लिश में पैसेज थे लंबे
CTET 2020 : सीटेट की परीक्षा रविवार को राजधानी के 128 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। दोनों पालियों में करीब 21% छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। 60 हजार से ज्यादा...
CTET 2020 : सीटेट की परीक्षा रविवार को राजधानी के 128 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। दोनों पालियों में करीब 21% छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। 60 हजार से ज्यादा छात्रों को शामिल होना था: सीटेट परीक्षा के लिए राजधानी में कुल 128 सेंटर बनाए गए थे। सुबह व शाम की पाली में कुल करीब 48,000 बच्चे शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि कहीं कोई विशेष समस्या नहीं आई। परीक्षा शांतिपूर्वक निपट गई। लगभग 21 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। राजधानी में 60 हजार से ज्यादा छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था।
अभय सिंह ने कहा, 'पैडागॉगी के सवाल मुश्किल भरे रहे। गणित और अंग्रेजी के प्रश्न सामान्य रहे। सबसे आसान हिन्दी के प्रश्न पूछे गए। पेपर अच्छा हुआ है।'
चंद्र कुमार ने कहा, 'पेपर सामान्य स्तर का था। हिन्दी के प्रश्न काफी आसान थे। पर गणित के सवालों ने कुछ परेशान किया। गणित के सवाल घुमाकर पूछे गए थे।'
सोमदत्त ने कहा, 'अंग्रेजी और हिन्दी दोनों में ही पैसेज बहुत लंबे थे। पूछे गए सवाल तो बहुत कठिन नहीं थे पर पैसेज पढ़ने में ही काफी समय लग गया। एक प्रश्न हल करने के लिए एक मिनट का ही समय था। गणित के कुछ प्रश्नों को छोड़कर पूरा पेपर सामान्य स्तर का आया था। पेपर लंबा था पर सवालों को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।'
प्रयागराज में 114 केंद्रों पर 92 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
प्रयागराज के 114 केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) कराई गई। सुबह 9:30 से 12 बजे तक प्राथमिक और दोपहर 2 से 4:30 बजे की पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा कराई गई। पहली पाली में पंजीकृत लगभग 63 हजार अभ्यर्थियों में से 58 हजार (92.06 प्रतिशत) उपस्थित हुए। दूसरी पाली में पंजीकृत तकरीबन 57 हजार अभ्यर्थियों में से 54 हजार (94.73 फीसदी) शामिल हुए। सीबीएसई की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। सुबह 9:30 बजे परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले 7:30 बजे ही केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंच गए थे। सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के अलावा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई गई। एक कमरे में 12 अभ्यर्थियों के ही बैठने की व्यवस्था थी। कोरोना के कारण यह परीक्षा निर्धारित समय से छह महीने देरी से कराई जा सकी। परीक्षा का परिणाम फरवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में संभावित हैं।
शैक्षिक अभिरुचि के प्रश्नों ने उलझाया
सीटीईटी के प्रथम प्रश्नपत्र में शैक्षिक अभिरुचि के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को थोड़ा उलझाया। सीएवी इंटर कॉलेज पर परीक्षा देने पहुंचे धर्मेन्द्र कुमार के अनुसार बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के प्रश्न थोड़े कठिन थे। अरुण यादव व राकेश यादव ने बताया कि भाषा के प्रश्न भी स्तरीय थे। रामजीत सिंह के अनुसार गणित और पर्यावरण के प्रश्न सामान्य स्तर के थे। कुछ अभ्यर्थी प्रथम प्रश्नपत्र में संस्कृत के गद्य और पद्य भी थोड़ा कठिन बता रहे हैं। द्वितीय प्रश्नपत्र संतुलित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।