CTET 2019: जानें सीटीईटी जुलाई परीक्षा का सिलेबस, फीस, रिजल्ट और महत्वपूर्ण तारीखें
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 7 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का आखिरी तारीख 5 मार्च 2019...
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 7 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का आखिरी तारीख 5 मार्च 2019 है। CTET फीस: जनरल/OBC: पेपर 1 और 2 (किसी एक के लिए) 700 रुपये और दोनों के लिए 1200 रुपये है। परीक्षा का रिजल्ट 6 हफ्ते बाद जारी कर दिया जाएगा
सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा 7 जुलाई 2019 को सुबह 9:30 पूर्वाह्न से दोपहर 12 बजे तक
वहीं सीटेट पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक
आवेदन करने का आखिरी तारीख 5 मार्च
भुगतान करने की अंतिम तारीख 8 मार्च
CTET 2019 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II। पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।सीटेट एग्जाम पास करने का मतलब है कि आवेदक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्य है। सीटीईटी पास उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल, केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए यहां जानें परीक्षा का पैटर्न:
पहला पेपर ( क्लास 1 से पांचवी तक) प्राइमरी स्तर
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
30 MCQs-30 अंक
भाषा – 1 Compulsory
30 MCQs-30 अंक
भाषा – 2 Compulsory
30 MCQs-30 अंक
गणित (Mathematics)
30 MCQs-30 अंक
पर्यावरण अध्ययन
30 MCQs-30 अंक
कुल 150 MCQs - 150 अंक
पेपर-2
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
30 MCQs-30 अंक
भाषा – 1 Compulsory
30 MCQs-30 अंक
भाषा – 2 Compulsory
30 MCQs-30 अंक
गणित और विज्ञान or सोशल स्टडीज और सोशल साइंस
60 MCQs -60 अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।