Hindi Newsकरियर न्यूज़ctet 2019 exam time table for july session released on ctet nic in

CTET 2019: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें

CTET 2019: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 के जुलाई सेशन के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीटीईटी 2019 की आवेदन...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 11 Feb 2019 12:31 PM
share Share

CTET 2019: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 के जुलाई सेशन के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीटीईटी 2019 की आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2019 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर 5 मार्च 2019 से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, भुगतान करने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2019 है। यह परीक्षा 7 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी। टाइम टेबल के मुताबिक सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा 7 जुलाई 2019 को सुबह 9:30 पूर्वाह्न से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं सीटेट पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी।

RRB Recruitment 2019: पूर्वोत्तर रेलवे में इन पदों पर निकलेंगी 13 हजार भर्तियां

सीटेट 2019

आपको बता दें कि अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती 14 मार्च से 20 मार्च 2019 तक सही कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार की गलती को सही नहीं किया जाएगा। सीटीईटी 2019 परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा आयोजित होने के 6 हफ्तों के बाद जारी किया जाएगा। CTET 2019 का पूरा टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें