Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET 2019: CBSE Extend Online tet Form Correction Date Again

CTET 2019: CBSE ने सीटेट फार्म में सुधार की अंतिम तिथि बढ़ाई

CTET 2019: सीटेट फॉर्म में ऑनलाइन सुधार करने की तिथि बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दी गई है। आवेदन संख्या अधिक होने के कारण बोर्ड ने बिहार और असम में नए सेंटर भी बनाए हैं। सीबीएसई के मुताबिक, जिन शहरों को...

नई दिल्ली। हिन्दुस्तान डेस्क Fri, 5 April 2019 10:13 AM
share Share
Follow Us on

CTET 2019: सीटेट फॉर्म में ऑनलाइन सुधार करने की तिथि बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दी गई है। आवेदन संख्या अधिक होने के कारण बोर्ड ने बिहार और असम में नए सेंटर भी बनाए हैं। सीबीएसई के मुताबिक, जिन शहरों को परीक्षा के लिए तय शहरों में जोड़ा गया है, उनमें असम में डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट और सिलचार हैं। बिहार में भागलपुर, दरभंगा, गया, पटना, मुजफ्फरपुर और वैशाली को जोड़ा गया है।

सभी अभ्यर्थी सुविधानुसार परीक्षा के लिए शहरों का चयन कर सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तीन शहरों को वरीयता दे सकते हैं। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने पहले पटना और गुवाहाटी का चयन किया है, उन्हें परीक्षा शहरों की नई सूची से परीक्षा शहरों की अपनी पसंद को संशोधित करने के लिए विशेष रूप से एक बार फिर सूचित किया जाएगा। इन शहरों में अधिक उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए उम्मीदवारों को कोई भी सेंटर आवंटित किया जा सकता है।

शैक्षणिक सुधार के लिये बोर्ड करेगा बदलाव
सीबीएसई ने शैक्षणिक सुधार के लिये कई बदलाव इस 2019-20 में करेगा। बोर्ड के सचिव ने बताया कि नये सत्र में हम अनुभवपरक शिक्षा पर जो देंगे। यह सत्र उसी के लिये समर्पित है। शैक्षणिक सुधार हमारी प्राथमिकता है और इसके लिये हम कई बदलाव करने जा रहे हैं। जल्द ही इसको लेकर नीति जारी की जाएगी। बोर्ड ने बताया कि 80 अंक प्रैक्टिकल में होंगे और 20 अंक थ्योरी में होंगे। किन जो 20 अंक होंगे वह छात्र की रचनात्मकता को ध्यान में रखकर दिये जाएंगे। और इस 20 अंक के भी विषय के हिसाब से कई वर्ग में बांटा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें