Hindi Newsकरियर न्यूज़ctet 2019: cbse Central Teacher Eligibility Test candidates increased in bihar read details

CTET 2019: यहां सीटीईटी में 4 साल में 10 हजार से 2 लाख हुए अभ्यर्थी

CTET 2019:  सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) में हर साल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा में पिछले तीन सालों में अभ्यर्थियों की संख्या काफी...

वरीय संवाददाता पटनाWed, 10 July 2019 09:47 AM
share Share

CTET 2019:  सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) में हर साल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा में पिछले तीन सालों में अभ्यर्थियों की संख्या काफी बढ़ी है। बिहार की बात करें तो 2016 में सूबे से 10 हजार अभ्यर्थी सीटेट में शामिल हुए। 2019 जुलाई में दो लाख अभ्यर्थी सीटेट के लिए पंजीकृत हुए। इस तरह हर साल सीटेट देने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सीबीएसई द्वारा हर साल दो बार सीटेट लिया जाता है। सीबीएसई की मानें तो 2016 से 2017 के बीच 10 हजार अभ्यर्थी बिहार से सीटेट देने वाले बढ़े थे। 2017 में 20 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय की माने तो 2018 में 40 हजार अभ्यर्थी सीटेट दिये थे लेकिन यह संख्या 2019 में लाख पर चल गयी। पिछले दिन हुए सीटेट की परीक्षा में दो लाख छात्र पंजीकृत हुए थे। इसमें लगभग 15 हजार अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। 

साल में दो बार होती है सीटेट 
सीबीएसई द्वारा हर साल दो बार जून और नवंबर में सीटेट लिया जाता है। हर छह महीने पर अभ्यर्थी को सीटेट देने का मौका मिलता है। वहीं टीईटी और एसटीईटी नौ साल में तीन बार लिया गया है। इसमें एक बार एसटीईटी और दो बार टीईटी लिया गया है। 

सीटेट के अलावा कोई विकल्प नहीं
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि बीएड करने के बाद सीटेट के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इससे सीटेट देने वाले अभ्यर्थी हर साल बढ़ रहे हैं। 

राजीव रंजन (सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई) ने कहा- पिछले तीन सालों में सीटेट में काफी संख्या में अभ्यर्थी बढ़ रहे हैं। 2019 में देश भर से 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें बिहार से सबसे ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें