Hindi Newsकरियर न्यूज़ctet 2018 and bssc inter level exam are on same day hundreds of candidates are not happy

CTET और BSSC Inter level परीक्षा एक ही दिन, सैंकड़ों उम्मीदवार परेशान

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा 8 से 10 दिसंबर को होगी। इसी दौरान सीबीएसई द्वारा ली जाने वाले सीटीईटी नौ दिसंबर को ली जायेगी। एक ही दिन...

पटना | कार्यालय संवाददाता Thu, 6 Dec 2018 12:27 PM
share Share

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा 8 से 10 दिसंबर को होगी। इसी दौरान सीबीएसई द्वारा ली जाने वाले सीटीईटी नौ दिसंबर को ली जायेगी। एक ही दिन दोनों परीक्षा होने से सैकड़ों परीक्षाथी परेशान हैं। क्योंकि दोनों परीक्षा देने वाले छात्रों की काफी संख्या है। BSSC इंटर लेवल एग्जाम में राज्यभर से साढ़े 18 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

कुछ दिनों पहले परेशान अभ्यर्थियों को आयोग के अधिकारी ने उनकी समस्या पर विचार करने का आश्वासन दिया है। यदि परीक्षा की तारीख में परिवर्तन नहीं होता है तो सीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों की इंटरस्तरीय परीक्षा 9 दिसंबर को होगी वे नहीं दे पाएंगे।

तीन परीक्षा केन्द्र बदले
बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने 8, 9 व 10 दिसम्बर को प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। आयोग ने परीक्षा के लिए सीतामढ़ी में बने तीन परीक्षा केन्द्र बदल दिए हैं। सुन्दरी रामावतार बरियारपुर सीतामढ़ी का केन्द्र उच्च विद्यालय बरियारपुर, सरस्वती विद्या मंदिर परिहार सीतामढ़ी का केन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी और राम महाविद्यालय डुमरा के केन्द्र को मध्य विद्यालय डुमरा किया गया है।

सीटेट
सीटेट क्वॉलीफाई सर्टिफिकेट की वैलेडिटी 7 साल है और यह परीक्षा के नतीजे जारी होने की तारीख से गिनी जाती है। CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II। पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें