सीटीईटी 20 अगस्त 2023 : 80 फीसदी छात्रों ने दी सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 की परीक्षा
देशभर में 136 शहरों के 3121 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित की गई। इसके लिए 3121 केंद्र अधीक्षकों, 3506 प्रेक्षको
CTET Exam 20 August 2023: देशभर में 136 शहरों के 3121 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित की गई। इसके लिए 3121 केंद्र अधीक्षकों, 3506 प्रेक्षकों और 599 सीबीएसई अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। जानकारी के अनुसार, इस बार परीक्षा में लगभग 80 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
बता दें कि सीटीईटी में दो प्रश्न पत्र होते हैं। प्रश्न पत्र–1, कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक पात्रता के लिए , जबकि प्रश्न पत्र–2 कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षकों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए है। निर्धारित योग्यता को पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी एक या दोनों प्रश्न पत्र में परीक्षा दे सकते हैं और 20 निर्धारित भाषाओं में से किन्हीं दो भाषाओं को चुन सकते हैं। इस वर्ष भी सीटीईटी के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने डिजिटल अंकपत्र और पात्रता प्रमाणपत्र डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। सभी उपस्थित अभ्यर्थियों के डिजिलॉकर खाते बनाए जाएंगे और अभ्यर्थियों को खाता क्रेडेंशियल्स के बारे में उन के सीबीएसई के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर सूचित किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र-1 के लिए कुल 15,01,719 और प्रश्नपत्र-2 के लिए कुल 14,02,184 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।