CSJMU Semester Exam 2023: पहली बार दो घंटे ही होंगी सब्जेक्टिव परीक्षाएं
CSJMU Semester Exam 2023: सीएसजेएमयू स्नातक की परीक्षाएं इस बार तीन नहीं बल्कि दो घंटे की होंगी, वह भी सब्जेक्टिव माध्यम से। प्रदेश में पहली बार सब्जेक्टिव परीक्षा को दो घंटे में कराने की तैयारी है।हा
CSJMU Semester Exam 2023: सीएसजेएमयू स्नातक की परीक्षाएं इस बार तीन नहीं बल्कि दो घंटे की होंगी, वह भी सब्जेक्टिव माध्यम से। प्रदेश में पहली बार सब्जेक्टिव परीक्षा को दो घंटे में कराने की तैयारी है।हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन प्रश्नपत्र का पूर्णांक तो कम नहीं कर रहा है,लेकिन छात्रहित को ध्यान में रखते हुए प्रश्नों की संख्या कम करने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द रिजल्ट जारी करने को दो घंटे की परीक्षा कराने का फैसला लिया है।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक कोर्स में नई शिक्षा नीति लागू कर दी है। इसके तहत सभी पाठ्यक्रम में सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा समिति में तीन साल बाद सब्जेक्टिव पैटर्न से परीक्षा कराने का फैसला लिया है। जबकि कोरोना काल से विश्वविद्यालय ऑब्जेक्टिव पैटर्न से ही परीक्षा कर रहा था। अभी तक सब्जेक्टिव तीन व ऑब्जेक्टिव परीक्षाएं दो घंटे में होती थीं।अचानक सब्जेक्टिव का समय दो घंटे निश्चित करने से छात्रों में असमंजस की स्थिति है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा जल्द संपन्न कराने के साथ रिजल्ट समय जारी करने के लिए तीन पालियों में एग्जाम कराने का फैसला लिया गया है। सर्दी के मौसम के कारण तीन पाली में दो-दो घंटे में परीक्षाएं कराई जाएंगी। छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा। क्योंकि सवालों की संख्या कम और अंकों की संख्या बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी। महाविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक के अलावा बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीए-एलएलबी आदि कोर्स का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।