Hindi Newsकरियर न्यूज़CSJMU: Relief to thousands of students X form will have to be filled in the first not the second year

CSJMU : हजारों छात्रों को राहत, प्रथम नहीं द्वितीय वर्ष में भरना होगा एक्स फॉर्म

CSJMU Exam : सीएसजेएमयू से संबद्ध सात जिलों के करीब 700 महाविद्यालयों के हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिली है। अब उनके दो साल बर्बाद नहीं होंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक प्रथम वर्ष

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुरFri, 16 Sep 2022 10:07 PM
share Share

CSJMU Exam : सीएसजेएमयू से संबद्ध सात जिलों के करीब 700 महाविद्यालयों के हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिली है। अब उनके दो साल बर्बाद नहीं होंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक प्रथम वर्ष में प्रमोट छात्र, जो द्वितीय वर्ष में फेल हो गए हैं, उन्हें सेकेंड ईयर में एक्स का फॉर्म भरना होगा। पास होने पर प्रथम वर्ष में भी उन्हीं अंकों के आधार पर पास हो जाएंगे। अभी तक कॉलेज इन छात्रों पर दोबारा प्रथम वर्ष में दाखिला लेने को बोल रहे थे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी मिश्र ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर रिजल्ट से जुड़ी छात्रों की समस्याओं के समाधान की जानकारी दी। करीब 25 हजार छात्रों ने गूगल फॉर्म भरकर रिजल्ट से असंतुष्ट होकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि समस्याओं को चिह्नित कर समाधान किया है। जिन अंकतालिकाओं में इनकंपलीट लिखा है, उसकी वजह रोल नंबर गलत भरना, ओएमआर पर सही गोले नहीं भरना, विषय परिवर्तन की फीस न जमा करना या सही से नहीं भरना है। वहीं, अनुपस्थित में भी मुख्य वजह रोल नंबर गलत लिखना और सीरीज गलत भरना है। नॉट फाउंड की समस्या सिर्फ एमए के छात्रों में थी, जिसे सुधार दिया गया है। आरडी (रिजल्ट डिटेन) की समस्या कोविड के दौरान प्रमोट किए गए छात्रों में है। प्रथम वर्ष में बैक है और अंतिम वर्ष पास हो गए तो रिजल्ट में आरडी लिखा है। इसी तरह, किसी भी बैक के बचे रहने पर आरडी लिखा है। छात्रों को ग्रेडिंग में कंफ्यूजन है, जिसे दूर करने के लिए कॉलेजों को भी जानकारी दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने वीडियो जारी कर छात्रों को जागरूक किया है। सरस कपूर, दिनेश मौर्य, डॉ. विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक अक्तूबर से करें सबमिशन
अंजनी मिश्र के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रथम सेमेस्टर में बैक के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है। वार्षिक परीक्षा प्रणाली में बैक व एक्स वाले छात्र-छात्राएं एक अक्तूबर से ऑनलाइन शुल्क जमाकर सबमिशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि तृतीय वर्ष पास होने वाले जिन छात्रों का प्रथम वर्ष में बैक हैं, उनके प्रमोशन या पेपर कराने पर जल्द फैसला लिया जाएगा। स्क्रूटनी व चैलेंज मूल्यांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुक्रवार से और चैलेंज के लिए आवेदन शनिवार से ऑनलाइन कर सकते हैं।

ऐसे समझें नई शिक्षा नीति के तहत दी गई ग्रेडिंग

अंक क्रेडिट स्कोर ग्रेड
0-32 0 एफ

33-40 4 पी
41-50 5 सी

51-60 6 बी
61-70 7 बी प्लस

71-80 8 ए
81-90 9 ए प्लस

91-100 10 ओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें