CSJMU: बीए, बीएससी वाले भी बन सकेंगे ड्रोन पायलट
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय सामान्य व प्रोफेशनल स्नातक व परास्नातक कोर्स के साथ छात्र-छात्राओं को वोकेशनल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर व हुनरमंद बनाने का प्रयास कर रहा है।
बीटेक के साथ अब बीए, बीएससी और अन्य प्रोफेशनल कोर्स के छात्र भी ड्रोन पायलट बन सकेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक शार्ट टर्म कोर्स का प्रशिक्षण करना होगा। छात्रों को ड्रोन उड़ाना, उससे जुड़ी तकनीकी के साथ सामान्य रूप से होने वाली गड़बड़ी की रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके लिए विवि में जल्द ड्रोन लैब के साथ एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की भी स्थापना की जा रही है। हालांकि सेंटर में कृषि से जुड़े स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय सामान्य व प्रोफेशनल स्नातक व परास्नातक कोर्स के साथ छात्र-छात्राओं को वोकेशनल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर व हुनरमंद बनाने का प्रयास कर रहा है। विवि कैम्पस में पहली बार शुरू हुए कृषि पाठ्यक्रम में ड्रोन का प्रशिक्षण देने की तैयारी की गई।
इसी बीच ड्रोन को लेकर छात्रों के बीच बढ़ी दिलचस्पी को देखते हुए कुलपति ने सभी छात्र-छात्राओं को ड्रोन प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है। जल्द इसके लिए शार्ट टर्म कोर्स भी तैयार किया जाएगा।
जिससे छात्र सर्टिफिकेट प्राप्त कर ड्रोन पायलट बन सकें। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि ड्रोन प्रशिक्षण के लिए इसी सत्र में ड्रोन लैब विकसित की जाएगी। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की भी स्थापना की जाएगी। जिससे छात्र-छात्राओं को ड्रोन का प्रशिक्षण प्राप्त होगा। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने ड्रोन प्रशिक्षण के लिए एक कमेटी भी गठित करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।