Hindi Newsकरियर न्यूज़CSIR UGC NET December 2018 Final Answer Key Released raise objections till 23rd january

CSIR UGC-NET 2018 Answer Key: आंसर-की जारी, 23 जनवरी तक दें आपत्तियां

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने CSIR UGC NET 2018 के दिसबंर सत्र की आधिकारिक आंसर-की 16 जनवरी 2019 को जारी कर दी है। अभ्यर्थी 23 जनवरी को शाम 5 बजे तक आपत्तियां दर्ज करा सकते...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 17 Jan 2019 03:32 PM
share Share

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने CSIR UGC NET 2018 के दिसबंर सत्र की आधिकारिक आंसर-की 16 जनवरी 2019 को जारी कर दी है। अभ्यर्थी 23 जनवरी को शाम 5 बजे तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

RRB ALP, Technician 2nd stage CBT Admit Card 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, देखें Direct Link

अभ्यर्थी CSIR UGC NET की आंसर-की को उसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति ईमेल के जरिए netexam.obs@csirhrdg.res.in पर भेज सकते हैं। एक प्रश्न पर आपत्ति के लिए एक ईमेल करना होगा। जिसमें विषय का नाम, बुकलेट कोड (A/B/C) और प्रश्न पत्र संख्या ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में लिखनी है। उदाहरण के लिए- Physical Science, C, 74 सब्जेक्ट में लिखना है।

जारी किए गए नॉटिफिकेशन में लिखा है कि, 'अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आपत्ति भेजने से पहले www.csirhrdg.res.in पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ लें। अंतिम तारीख के बाद या पूरी जानकारी के बिना आई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। व्यक्तिगत और डाक के जरिए भी आपत्तियां स्वीकार्य नहीं है।' आपको बता दें कि CSIR UGC NET 2018 की परीक्षा 16 दिसंबर को देश के 27 शहरों में आयोजित की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें