CSBC चलंत दस्ता सिपाही रिजल्ट: परिवहन विभाग मोबाइल स्क्वॉड कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें रोल अपना नंबर
बिहार के परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही और होमगार्ड में चालक के लिए हुई लिखित परीक्षा का केंद्रीय चयन पर्षद ने रिजल्ट जारी कर दिया है। चलंत दस्ता सिपाही के 496 पदों के लिए 2405 और होमगार्ड में...
बिहार के परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही और होमगार्ड में चालक के लिए हुई लिखित परीक्षा का केंद्रीय चयन पर्षद ने रिजल्ट जारी कर दिया है। चलंत दस्ता सिपाही के 496 पदों के लिए 2405 और होमगार्ड में चालक के 98 पदों के लिए 411 का हुआ चयन। कोरोना संकट के बाद होगी शारीरिक परीक्षा।
सीएसबीसी के भर्ती नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा में सफल पाए गए उम्मीदवारों को खाली पदों से पांच गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। इस बारे में सीएसबीसी की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की जाएगी जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि और स्थान का उल्लेख होगा। इस भर्ती के तहत कुल पदों की संख्या 496 है।
02 फरवरी को हुई थी लिखित परीक्षा-
केंद्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा (परिवहन विभाग) का आयोजन 02 फरवरी 2020 को किया गया था जिसमें राज्यभर के परीक्षा केंद्रों में 37771 अभ्यर्थियों के लिए एक पाली में परीक्षा आयोजित की कई थी। जिसमें 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां दिए लिंक पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी । फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं - दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।