Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC constable recruitment paper leak SIT formed to investigate sipahi bharti fraud 9 more people arrested

CSBC सिपाही भर्ती फर्जीवाड़े की जांच को एसआईटी गठित, 9 लोग और गिरफ्तार

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में लखीसराय से 9 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं ईओयू को परीक्षा में लीक पेपर मिल गया है जिसकी जांच चल रही है। मामले में दर्ज 74 एफआईआर को देखते हुए सरका

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 8 Oct 2023 08:59 AM
share Share

केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच समय पर पूरी करने के लिए ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने 23 सदस्यीय एसआईटी (विशेष अनुसंधान टीम) का गठन कर दिया है। एडीजी नैयर हसनैन खान ने शनिवार को पूरे मामले और अब तक सभी जिलों में दर्ज 74 एफआईआर को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद एसआईटी का गठन किया।

टीम का नेतृत्व डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो करेंगे। एसआईटी में एसपी सुशील कुमार, 6 पुलिस उपाधीक्षक, 13 पुलिस निरीक्षक और 2 पुलिस अवर निरीक्षक रैंक के अफसर हैं। इस पूरे मामले की जांच की निरंतर समीक्षा एडीजी करेंगे। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही) की ओर से 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार, पेपर लीक और अनियमितताओं से संबंधित कई मामले सामने आए थे।

ईओयू को हाथ लगा प्रश्न पत्र, असली होने की चल रही जांच:
सिपाही परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही ईओयू को कथित लीक हुआ प्रश्नपत्र मिला है। किसी व्हिसल ब्लोअर (मुखबिर) ने जांच एजेंसी को यह दिया है। शुरुआती जांच में यह प्रश्नपत्र सही प्रतीत हो रहा है। हालांकि इसमें दर्ज कोड से स्पष्ट नहीं है कि यह लीक कहां से हुआ है या किस परीक्षा केंद्र से इसे निकाला गया है। इसकी मुख्य वजह इसमें दर्ज सुरक्षा कोड के मानक बहुत दुरुस्त या सटीक नहीं हैं। हालांकि सिपाही चयन पर्षद के अधिकारियों का कहना है कि प्रश्नपत्र की कोडिंग ठीक है। अगर जांच एजेंसी उनसे संपर्क करेगी, तो परीक्षा केंद्र समेत अन्य सभी जानकारी मिल जाएगी।

एडीजी ईओयू नैयर हसनैन खान ने बताया कि सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़े के मामलों की जांच को एसआईटी बनायी गई है। इस मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।

लखीसराय में मुख्य सेटर समेत 9 गिरफ्तार:
शहर में 11 केन्द्रों पर एक अक्टूबर को सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग से संलिप्तता का लाभ लेने को लेकर अब तक 23 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में पुलिस सफल हुई है। एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में गैंग के मास्टरमाइंड चंदन की निशानदेही पर जमुई व लखीसराय में छापेमारी कर मुख्य सेटर गगन कुमार समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। गगन लखीसराय के गांधी मैदान में फिजिकल ट्रेनिंग की आड़ में सिपाही बहाली परीक्षा में सेटर का कार्य करता था। इस प्रकार राज्यभर में अब तक करीब 160 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें