CSBC , BPSSC : बिहार पुलिस में कांस्टेबल, SI की 24000 नई भर्ती की घोषणा, जानें क्या योग्यता, दौड़ व कद-काठी के संभावित नियम
CSBC, BPSSC Bihar Police Constable SI Bharti : बिहार पुलिस में अगले साल 2024 में 24269 पदों पर नई भर्ती निकलेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में दारोगा के 1275 पदों पर भर्ता का विज्ञापन आएगा।
CSBC Bihar Police Constable Recruitment, BPSSC Bihar Police SI Recruitment : बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस में अगले साल 2024 में 24269 पदों पर नई भर्ती निकलेगी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों की नई बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग से इसकी स्वीकृति मांगी है। गृह के बाद वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही रोस्टर तैयार कर 24269 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती ( CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023 ) वर्तमान में चल रही है। परीक्षा एक अक्टूबर से हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC ) ने सब इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 5 अक्टूबर से इस भर्ती के आवेदन bpssc.bih.nic.in पर लिए जाएंगे। इस भर्ती में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट से चयन होगा।
2024 में बिहार पुलिस में किन किन पदों पर होगी भर्ती ( CSBC BPSSC Bihar Police Constable, SI Recruitment 2024)
कुल पद - 24269
कांस्टेबल व समकक्ष - 19469
कांस्टेबल ड्राइवर - 2800
दारोगा व समकक्ष- 2000
सूबे की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों का सृजन किया था। इनमें जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 49447 में 24269 पदों पर बहाली के लिए गृह विभाग से सहमति मांगी गई है।
जानें क्या होंगे योग्यता के संभावित नियम
कांस्टेबल
कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। अन्य राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
- कांस्ट्रेबल ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जाएगा। एवं ड्राइविंग का स्किल टेस्ट भी होगा।
आयु सीमा- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कांस्टेबल पद के अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - ऊंचाई, सीना और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड -
(क) लंबाई
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) - सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) - सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) -
(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरुषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)
वजन
सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना जरूरी
दूसरा चरण - फिजिकल टेस्ट के नियम
दूसरा चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ - कुल100 अंकों की होगी।
(प) दौड़ - अधिकतम 50 अंक ।
सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,
5 मिनट से कम - 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया असफल घोषित किया जायेगा ।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,
4 मिनट से कम - 50 अंक
4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
- गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक
सभी कोटि के पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक
20 फीट से ज्यादा - 25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की की महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।
12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक
13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक
14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक
15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक
16 फीट से ज्यादा - 25 अंक
12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
ऊंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।
सभी कोटि के पुरुषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 4 (चार) फीट
04 फीट - 13 अंक
04 फीट 4 इंच - 17 अंक
04 फीट 8 इंच - 21 अंक
05 फीट - 25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए - - न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट
03 फीट - 13 अंक
03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
04 फीट - 25 अंक
बिहार पुलिस दरोगा भर्ती ( BPSSC Bihar Police SI Bharti ) की योग्यता के संभावित नियम
बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी जा सकती है। एसआई के लिए जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और कांस्टेबल के लिए 25 वर्ष संभावित है। आरक्षण नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।
दारोगा भर्ती में कद-काठी के संभावित नियम
ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
शारीरिक दक्षता परीक्षाः
निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
- दौड़ -
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।
महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगी)।
- ऊंची कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट
- लम्बी कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट
- गोला फेंक -
पुरुषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।