Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC: Bihar Swabhiman Police Battalion Constable Exam 2020 Result Released PET in February 2021

CSBC : 'बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन' कांस्टेबल परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, PET फरवरी 2021 में

Bihar Police Constable Recruitment: बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (csbc) की 'बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन' में सिपाही पद की 454 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 24 Oct 2020 04:32 PM
share Share

Bihar Police Constable Recruitment: बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (csbc) की 'बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन' में सिपाही पद की 454 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 का यह रिजल्ट अपननी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किया।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की इस लिखित परीक्षा में 12672 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें कुल 9915 अभ्यर्थियों ने न्यूनतम योग्यता (30%) अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। लेकिन भर्ती नियमानुसार सफल अभ्यर्थियों में से रिक्तियों के पांच गुना 2269 अभ्यर्थियों को ही पीईटी के लिए चुना गया है।

सीएसबीसी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, 23.06.2020 को जारी किए गए विज्ञापन संख्या -01/2020 बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) की अधिसूचना संख्या-7565 आदि में 'बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन' में सिपाही की सीधी नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा 04 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल महिला उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए चयन किया गया है।

भर्ती प्रक्रिया के नियम के अनुसार, रिक्तियों के पांच गना अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए सफल घोषित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की परीक्षा के तौर पर डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के साथ-साथ, दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद में भाग लेने अनिवार्य होगा।

अगले चरण की परीक्षा (PET) फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अन्य सूचना के लिए अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर जा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें