बिहार पुलिस प्रोहिबिशन कांस्टेबल भर्ती: 27 फरवरी को होगी लिखित परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स
Bihar prohibition constable exam: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार ने मंगलवार को कहा कि प्रोहिबिशन कांस्टेबल (Bihar prohibition constable) के चयन के लिए लिखित परीक्षा 27 फरवरी को होगी।...
Bihar prohibition constable exam: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार ने मंगलवार को कहा कि प्रोहिबिशन कांस्टेबल (Bihar prohibition constable) के चयन के लिए लिखित परीक्षा 27 फरवरी को होगी। बोर्ड इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2022 है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 365 पदों को भरा जाएगा। बता दें, इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (Physical Measurement (PMT) के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा शारीरिक माप परीक्षण के लिए एक अर्हक परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा शारीरिक माप परीक्षण के लिए एक परीक्षा होगी। CSBC बिहार ने कहा है कि एडमिट कार्ड और परीक्षा कार्यक्रम के बारे में डिटेल्स उम्मीदवारों को समय पर सूचित किया जाएगा।
इस बीच, होमगार्ड के चयन के लिएफिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 7 फरवरी से शुरू होगी। पीईटी के लिए योग्य पाए गए सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।