Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police exam date : know bihar police constable written exam recruitment new exam date

CSBC Bihar Police exam date: जल्द जारी होगी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा तिथि

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लाखों उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जनवरी खत्म होने को है लेकिन अभी तक स्थगित हुई परीक्षा की नई डेट का ऐलान नहीं किया गया है। पहले माना...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2020 05:38 PM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लाखों उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जनवरी खत्म होने को है लेकिन अभी तक स्थगित हुई परीक्षा की नई डेट का ऐलान नहीं किया गया है। पहले माना जा रहा था कि जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लेकिन इसमें और देरी हो रही है। बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा की घोषणा की थी। 12 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। हालांकि 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा बुधवार को अचानक स्थगित कर दी गई। इसमें करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था।  

सूत्रों से पता चला है कि सिपाही बहाली के लिए लिखित परीक्षा की नई तारीख में अभी वक्त लगेगा। नए सिरे से सेंटर उपलब्ध होने के बाद अगली तारीख की घोषणा की जाएगी। 

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) और गृह विभाग के अधिकारियों के बीच लिखित परीक्षा के लिए सेंटर उपलब्ध कराने को लेकर बात हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 19 जनवरी के बाद खुद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारियों को परीक्षा हेतु सेंटर उपलब्ध कराने को कहा जाएगा। जिलाधिकारियों से बात करने और सेंटर की उपलब्धता के बाद इसकी जानकारी पर्षद को दी जाएगी। इसके बाद ही नई तारीख तय होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें