CSBC Bihar police exam 2019: 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई तारीख
CSBC Bihar police exam 2019: सिपाही बहाली के लिए 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इसकी सूचना बुधवार को जारी की। परीक्षा स्थगित...
CSBC Bihar police exam 2019: सिपाही बहाली के लिए 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इसकी सूचना बुधवार को जारी की। परीक्षा स्थगित किए जाने से संबंधित जानकारी पर्षद की वेबसाइट पर भी दी गई है। हालांकि परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। परीक्षा के लिए अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
सिपाही के 11 हजार 880 पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है। 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा के लिए तारीख तय की गई थी। 12 जनवरी को परीक्षा हो चुकी है और बचे हुए अभ्यर्थिर्यों के लिए 20 जनवरी को परीक्षा होनी तय थी। 20 जनवरी को भी दो पालियों में परीक्षा होनी थी, जिसमें साढ़े छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना था। बुधवार की शाम अचानक परीक्षा स्थगित किए जाने से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया।
गौरतलब हो कि 12 को परीक्षा केंद्रों पर जाने के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा जगह-जगह तोड़फोड़ की गई थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मंगलवार को पर्षद ने अभ्यर्थियों से आखिरी क्षण में परीक्षा केंद्रों पर आने से बचने और समय से पूर्व पहुंचने की अपील भी जारी की थी। हालांकि इसके अगले ही दिन परीक्षा स्थगित कर दी गई, लेकिन इसकी कोई वजह नहीं बताई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।