बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार के अंडरवियर से मिला मोबाइल और टोपी से ब्लूटूथ
बिहार पुलिस में ड्राइवर भर्ती की परीक्षा देते समय रविवार को परीक्षाकक्ष में मोबाइल और ब्लूटुथ के साथ अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया। बाद में उसे दीघा पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया अभ्यर्थी सुनील...
बिहार पुलिस में ड्राइवर भर्ती की परीक्षा देते समय रविवार को परीक्षाकक्ष में मोबाइल और ब्लूटुथ के साथ अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया। बाद में उसे दीघा पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया अभ्यर्थी सुनील कुमार जमुई के तेलियाडीह थाना लक्ष्मीपुर का रहने वाला सुनील कुमार बताया गया है।
दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को अभ्यर्थी दीघा थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रसाद सिंह जंगस्थली बालिका ज्ञानपीठ में पुलिस ड्राइवर की परीक्षा दे रहा था। परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने की मनाही थी। चेकिंग के दौरान अभ्यर्थी के अंडरवियर में मोबाइल व सिर में पहनी गई टोपी के नीचे ब्लूटुथ पाया गया। इस पर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
OMR शीट लेकर भागा अभ्यर्थी
परिवहन विभाग के अधीन चलंत दस्ता सिपाही के 496 पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है। लिखित परीक्षा के लिए पटना, भोजपुर, बक्सर और दरभंगा में 56 सेंटर बनाए गए थे। लिखित परीक्षा दो घंटे की थी, जिसमें 77 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
ओएमआर शीट लेकर भागा एक अभर्थी-
भोजपुर में एक अभ्यर्थी को दूसरे की सीट पर बैठने के चलते परीक्षा से बाहर कर दिया गया। वहीं ब्लूटूथ और मोबाइल के जरिए चोरी की कोशिश करते दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी ओएमआर शीट लेकर भाग गया। सभी घटनाएं भोजपुर के विभिन्न सेंटरों पर हुईं।
दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षा होगी
दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को इसके लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।