Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2022 : Tomorrow is last date to apply for Bihar Police bharti

CSBC : 365 पदों के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि

CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2022 : बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) (सिपाही भर्ती) की ओर से मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत निकाली गई मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 17 Jan 2022 12:25 PM
share Share

CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2022 : बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) (सिपाही भर्ती) की ओर से मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत निकाली गई मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती के लिए कल आवेदन (18 जनवरी) की अंतिम तिथि है। मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 फरवरी 2022 को आयोजित होगी।

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। 

पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के आधार अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा।

दिव्यांग अभ्यर्थी नहीं कर सकते आवेदन 
सीएसबीसी ने मद्य निषेध सिपाही पद पर भर्ती के लिए दिव्यांगजनों की क्षैतिज आरक्षण की अनुमान्यता समाप्त कर दी गई है। अब दिव्यांग अभ्यर्थी इस विज्ञापन के लिए अपना आवेदन नहीं कर सकेंगे। जो दिव्यांग अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। उन्हें 15 कार्य दिवस के अन्दर आवेदन-पत्र का मूल्य उसी खाता में लौटा दिया जाएगा जिस खाता से उन्होंने भुगतान किया है। विज्ञापन संख्या 02/2021 के अधीन रिक्तियों की कुल संख्या पहले जितनी रहेगी। जो दिव्यांग अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। उन्हें आवेदन-पत्र का मूल्य उसी खाता में लौटा दिया जाएगा जिस खाता से उन्होंने भुगतान किया है। विज्ञापन संख्या 02/2021 के अधीन रिक्तियों की कुल संख्या पहले जितनी रहेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें