CSBC Bihar Police Constable Result 2020 : अगले चरण शामिल होने पर मास्क लगाएं उम्मीदवार, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
CSBC Bihar Police Constable Result 2020 : केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपनी...
CSBC Bihar Police Constable Result 2020 : केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। इन अभ्यार्थियों को अब अगले चरण जैसे शारीरिक दक्षता परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इसके लिए अब उम्मीदवारों को भर्ती संबंधी आयोजनों के मौके पर सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशा निर्देशों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से करना होगा।
जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में अलग से सूचना समाचार पत्रों में और वेबसाइट पर जून के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे। किसी को डाक से कोई एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा।अगर कोई अभ्यार्थीी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं होता तो उसे अयोग्य माना जाएगा और दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। नीचे दिए पीडीएफ में उम्मीदवार अपने रोलनंबर के जरिए अपने अंक देख सकते हैं। ये सभी उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित किए गए हैं। अब शारीरिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जून के अंतम सप्ताह में निकाला जाएगा।
आपको बता दें कि मेरिट लिस्ट में अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए पद से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब अगले चरण में अभ्यार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा जिसमें दौड़, गोला फैंक, ऊंची कूद में शामिल होना अनिवार्य है। बता दें कि शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदंड में कोई छूट नहीं मिलेगी। सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए अंतम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अदीन तीनों स्पर्धाओं में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार जुलाई के तीसरे महीने में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि शारीरिक परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक परीक्षा में 10, 52, 243 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित हुई थी। लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 11880 पदों के लिए 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। एक पद पर 110 लोगों की दावेदारी थी।
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते हुई रिजल्ट में देरी
बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली पर भी कोरोना का असर पड़ा। कोरोना लॉकडाउन के चलते कॉपियों की जांच का काम देरी से हुआ। पर्षद ने लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। गर्दनीबाग स्थित स्टेडियम की बुकिंग 15 अप्रैल से की गई थी। पर लॉकडाउन के चलते इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। लेकिन 15 मई तक शारीरिक परीक्षा तो दूर, लिखित परीक्षा का काम भी शुरू नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।