Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022: Bihar Police Constable vacancy notification released full details

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022: बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल के 689 पदों पर भर्ती

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022: इस बार 689 मद्य निषेध कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है। शनिवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Nov 2022 09:55 AM
share Share

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022: बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) (सिपाही भर्ती) ने एक बार फिर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्यनिषेध सिपाही ( csbc bihar police excise constable vacancy ) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस बार 689 मद्य निषेध कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है। शनिवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इस संबंध में विज्ञापन संख्या-02/2022 जारी कर दिया। 

मद्य निषेध सिपाही के पद पर वेतनमान लेवल-3 और 21,700 से 53,000 के वेतन पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। 14 नवंबर 2022 से नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गयी है। इस संबंध में www. csbc.bih.nic.in पर जाकर prohibition dept के टैब पर विस्तार से जानकारी दी गयी है।

मद्य निषेधसिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन के लिए पात्रताः-

  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। पुरूष, महिला एवं थर्ड जेंडर आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:-  दिनांक 01/01/2022 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा
मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी। 

अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक- दिनांक-01/01/202 ‘‘ को ‘‘मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्नवत् होगी:

1.सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष।

2.पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष। 

3. पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष।

4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष। 

5.बिहार के वैसे सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी, जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो।

6. असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बषर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं हो।

7. अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी। 

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड-  ऊॅंचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं
होगा। परंतु विहित अर्हताएं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।
(क) ऊॅंचाई
(1) अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए- न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 160
सेन्टीमीटर।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए- न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर।

(ख) सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य)/ पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
 बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)। 

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
 बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।
 (3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।
(4) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी। 

 (ग) वजन - सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना आवश्यक है। 

(घ) किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रांसजेन्डर (थर्ड जेन्डर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे। 

नियुक्ति की प्रक्रिया-
(क) प्रथम चरण - ‘लिखित परीक्षा’ -(प) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा समिति की 10वीं कक्षा की 10वीं कक्षा(डंजतपब) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न-पत्र-दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें